नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| फूड एंड बेवरेज क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बिकानो ने अपने कारोबार को आगे बढ़ाते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना तैयार की है। इसके तहत बिकानो अपनी मौजूदा इकाइयों में 230 मीट्रिक टन में अतिरिक्त 50 लाख टन प्रतिदिन विनिर्माण सुविधा जोड़ेगी। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने मशीनों और तकनीकों में अतिरिक्त उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
बिकानो के निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा, "कंपनी मौजूदा समय में अपने उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी कर रही है। बिकानो हमेशा से ही प्रोसेस्ड फूड इंडस्ट्री में काफी पसंदीदा ब्रांड रहा है। जिसके चलते हम अपने उत्पाद को और बढ़ा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी सेवाएं दे सकें।"वर्तमान में, बिकानो की तीन उत्पादन इकाइयां हैं, जो नोएडा (उत्तर प्रदेश), राय (हरियाणा) और दिल्ली में स्थित हैं। इनमें से दिल्ली / एनसीआर के 130 आउटलेट में प्रति दिन 184 मीट्रिक टन उत्पादन होता है। बिकानो हर साल 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2019 तक 1000 करोड़ रुपये के कारोबार से ऊपर पहुंचने का है।-- आईएएनएस
|
Comments: