लंदन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मॉडल डेनियल लॉयड को प्लास्टिक सर्जरी कराने का अफसोस है। उनका कहना है कि वह प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपने शरीर को लेकर बेहद 'निराश' हैं। उनका कहना है कि काश उन्हें किसी ने इसके भयानक अंजाम के बारे में पहले ही चेतावनी दी होती।
वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉम डॉट यूके' के मुताबिक, डेनयिल ने पत्रिका 'क्लोजर' से इसके बारे में बात की थी।लॉयड ने कहा, "काश मैंने अपने शरीर के साथ छेड़छाड़ न की होती। मुझे बेहद निराशा होती है कि मैंने अपने शरीर के साथ यह किया।"उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि यह मेरी गलती है, लेकिन काश किसी ने मुझे प्लास्टिक सर्जरी के भयानक अंजाम के बारे में तब चेतावनी दी होती, जब मैं अपनी उम्र के 20वें दशक में थी।"लॉयड ने 2004 में मिस इंग्लैंड का खिताब जीता था। 2012 में जब उनके ब्रेस्ट इंप्लांट्स में से एक फट गया था, तब वह बिल्कुल टूट गई थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों के पाया कि उनकी मांशपेशियों में रक्त का थक्का जम गया था।--आईएएनएस
|
Comments: