कोलंबो, 4 जनवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने एक वाहन निर्माण संयंत्र 'वेस्टर्न व्हीकल एसेंबली प्लांट' का शिलान्यास किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संयंत्र देश के उत्तर पश्चिमी इलाके कुलियापितिया में स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस मौके पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से 2000 युवाओं को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार हासिल होगा।प्रारंभ में संयोजन किए जाने वाले वाहनों को स्थानीय बाजार में साल 2020 तक उतारा जाएगा और 2023 तक इसका निर्यात किया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: