रियो डी जनेरियो, 4 जनवरी (आईएएनएस)| नौ बार विश्व कार रैली का खिताब जीत चुके फ्रांस के सेबास्टियन लोएब ने डकार रैली की कार श्रेणी में दूसरे दौर का अंत शीर्ष स्थान के साथ किया। पहले दौर में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले कतर के नासिर अल-अतियाह दूसरे स्थान पर रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लोएब ने रेसिसटेंसिया-टुकुमान पड़ाव को दो घंटे छह मिनट और 55 सेकेंड में पार किया। वहीं अल-अतियाह लोएब से एक मिनट 23 सेकेंड पीछे रहे।स्पेन के कार्लोस सेंज दूसरे दौर में तीसरे स्थान पर रहे। वह लोएब से दो मिनट 18 सेकेंड पीछे रहे।मंगलवार को हुए दूसरे दौर के परिणाम के बाद लोएब दो दौर की समाप्ति के बाद ओवरऑल रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहे अल-अतियाह से 28 सेकेंड आगे हैं जबकि सेंज ओवरऑल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। वह लोएब से एक मिनट 56 सेकेंड पीछे हैं।मोटरसाइकिल रैली में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के टोबी प्राइस ने दूसरे दौर में जीत हासिल की। उन्होंने 274 किलोमीटर के दूसरे दौर को दो घंटे 37 मिनट और 32 सेकेंड में पार किया।दो दौर की समाप्ति के बाद प्राइस ओवरऑल रैंकिंग में भी पहले स्थान पर आ गए हैं। ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान स्पेन के पाउलो गोंजाल्वेस हैं।प्राइस ने रेस के बाद कहा, "यह बहुत तेज लेकिन बिना नेविगेशन वाला पड़ाव था।"उन्होंने कहा, "यह लंबा दिन था। हमें 274 किलोमीटर का सफर तय करना था और हम 38 से 14 डिग्री तापमान पर अभी हैं। यह बाइक पर गर्म दिन था।"बाइक श्रेणी में हीरो स्पीडब्रेन टीम की ओर से हिस्सा ले रहे भारतीय रेसर सी. एस. संतोष ने तीन घंटा सात मिनट 41 सेकेंड में रेस पूरी की और 41वें स्थान पर रहे।संतोष के साथ हीरो स्पीडब्रेन टीम के लिए डकार रैली में पहली बार रेस कर रहे पुर्तगाल के रेसर रॉड्रिग्वेज 22वें स्थान पर रहे। रॉड्रिग्वेज ने दो घंटा 51 मिनट 53 सेकेंड में फिनिल लाइन पार की।--आईएएनएस
|
Comments: