कोलकाता, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के शीर्ष फुटबाल क्लबों में शुमार मोहन बागान के नए खिलाड़ी अनस इडाथोडिका ने बुधवार को कहा कि देश की आधिकारिक फुटबाल लीग आई-लीग लोकप्रिय लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अपेक्षा ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। मोहन बागान को रविवार को रवींद्र सरोवर स्टेडियम में लीग के पहले मैच में चर्चिल ब्रदर्स से भिड़ना है।
अनस ने संवाददाताओं से कहा, "आई-लीग, आईएसएल से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।"डिफेंडर अनस आईएसएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज के साथ हुए ऋण पर आधारित करार के तहत टीम में आए हैं।उन्होंने कहा, "आईएसएल में कई विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं और वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं। आई-लीग में ज्यादातर खिलाड़ी भारत के हैं और यहां ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। पिछले साल मैं आई-लीग में नहीं खेला था।"मोहन बागान के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, "यह बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह बड़ा क्लब है। मुझे इस क्लब में खेलने का मौका मिला इससे मैं खुश हूं। मुझे यहां बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।"अनस का मानना है कि उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, "किंगशुक और राजू भाई जैसे खिलाड़ी टीम में हैं। इसलिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा। 2009 और 2010 में लोग मुझसे कहते थे कि मैं कोलकाता के लिए खेलूंगा। मैं चार-चार साल मुंबई और पुणे के लिए खेला हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: