रियो डी जनेरियो, 4 जनवरी (आईएएनएस)| कोलंबिया विमान हादसे में अपने अधिकांश खिलाड़ियों को खो चुका ब्राजीलियाई क्लब शपेकोइंस नए सिरे से पूरी टीम गठित करने में जुट गया है और इसके लिए वह 18 से 20 नए खिलाड़ियों के साथ करार करेगा। एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में हिस्सा लेने जा रहे क्लब का विमान बीते वर्ष 28 नवंबर को कोलंबिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें क्लब के खिलाड़ियों सहित विमान में सवार 71 यात्रियों की मौत हो गई थी।
वेबसाइट 'ईएसपीएनएफसी' ने मंगलवार को शपेकोइंस क्लब के निदेशक रुई कोस्टा के हवाले से कहा, "मौजूदा सत्र में कोई भी खिलाड़ी जैक्सन फॉलमैन, नेटो या एलन रशेल की जर्सी नहीं पहनेगा।"गोलकीपर जैक्सन, सेंटर बैक नेटो और डिफेंडर रशेल इस विमान हादसे में बच गए और उनकी जर्सी नंबर उन्हीं के लिए सुरक्षित रखी जाएगी। कोस्टा ने बताया कि अभी उनका उपचार चल रहा है और जब वे टीम में वापसी करेंगे तब तक के लिए उनकी जर्सी कोई और नहीं पहनेगा।कोस्टा ने कहा, "यह श्रद्धांजलि नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि एलन और नेटो मैदान पर वापसी करें और अपनी-अपनी जर्सी फिर से पहनें। दुखद है कि फोलमैन अब मैदान पर वापसी तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन किसी न किसी रूप में वह क्लब से जरूर जुड़ेंगे।"शपेकोइंस अगले सत्र की शुरुआत घरेलू दर्शकों के सामने 26 जनवरी को जोइनविले के खिलाफ मैच से करेगा।--आईएएनएस
|
Comments: