मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने जल संरक्षण और बारिश के पानी के संचयन पर जोर देते हुए इसे भविष्य में पानी की कमी से निपटने के लिए आवश्यक करार दिया। 'सत्यमेव जयते वाटर कप 2017' के लॉन्च मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अभिनेता ने कहा, "जल संरक्षण को हमें न सिर्फ अपनी रोजमर्रा की आदत में शामिल करना चाहिए, बल्कि हमें बारिश के पानी के संचयन को लेकर भी काम करना चाहिए, ताकि आने वाले सालों में हम पानी की कमी से निपट सकें।"
कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया था। फडणवीस ने आम जनता के बीच जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि जागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है, ताकि पश्चिमी राज्य सूखा-मुक्त रह सकें।आमिर की पत्नी किरन राव ने कहा कि जब तक आम लोगों को इस बारे में जागरूक और प्रशिक्षित नहीं किया जाता तब तक इस मकसद में सफलता नहीं मिलेगी।सत्यमेव जयते वाटर कप 2017 प्रतियोगिता आठ अप्रैल से 22 मई के बीच आयोजित होगी।शीर्ष स्थान पर रहने वाले तीन गांवों को क्रमश: 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही हर तालुका के प्रथम स्थान पर रहने वाले गांव को 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: