लॉस एंजेलिस, 4 जनवरी (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता रयान गोसलिंग ने पाम स्प्रिंग्स अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पुरस्कार समारोह में दिवंगत अभिनेत्री डेबी रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि दी।
वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, गोसलिंग की फिल्म 'ला ला लैंड' को वार्षिक समारोह में वैनगार्ड अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने निर्देशक डेमियन चेजल और संगीतकार जस्टिन हरविट्ज के साथ पुरस्कार ग्रहण करते हुए डेबी रेनॉल्ड्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित फिल्म 'सिंगिंग इन द रेन' में डेबी रेनॉल्ड्स के किरदार से उन्हें प्रेरणा मिली और इसने उनके काम को प्रभावित किया है।गोसलिंग ने कहा, "काश मैं उनकी मौजूदगी में ये सब कह पाता, लेकिन मैं डेबी रेनॉल्ड्स का उनके शानदार करियर और काम के लिए आभार व्यक्त करता हूं।"अभिनेता के अनुसार, 'उन्होंने हर दिन हमें प्रेरित किया। हमने प्रेरणा के लिए हर दिन 'सिंगिंग इन द रेन' देखा है। वह वास्तव में एक अद्वितीय प्रतिभा थीं, इसलिए उन सारी प्रेरणाओं के लिए उनका धन्यवाद ।"रेनॉल्ड्स का उनकी बेटी व अभिनेत्री कैरी फिशर के निधन के महज एक दिन 28 दिसंबर को 84 साल की आयु में बाद निधन हो गया था।--आईएएनएस
|
Comments: