लास वेगस, 4 जनवरी (आईएएनएस)| चिप निर्माता क्वालकॉम ने अपने नया मोबाइल प्लेटफार्म स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर के साथ एक्स16 एलटीई मोडेम का अनावरण किया है, जो उच्च प्रदर्शन और बेहतर ऊर्जा क्षमता प्रदान करेगा।
स्नैपड्रैगन 835 को अगली पीढ़ी के मनोरंजन अनुभव, प्रीमियम ग्राहकों और उद्यम डिवाइसों, जिसमें स्मार्टफोन, वीआर/एआर हेड माउंटेड डिस्प्ले, आईपी कैमरों, टैपलेट्स, मोबाइल पीसी और विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम (इनमें विंडोज 10, लीगेसी विन32 एप समर्थन के साथ) को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।क्वालकॉम टेक्नॉलजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष क्रिस्टीयानो एमोन ने एक बयान में कहा, "हमारा नया फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पतले और हल्के मोबाइल डिजाइन के साथ ही मोबाइल आभासी वास्तविकता (वीआर) और सर्वव्यापी कनेक्टिविटी की मांग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है।"स्नैपड्रैगन 835 में क्रेयो 280 सीपीयू है जिसमें चार पफरेमेंस कोर है जो 2.45 गीगाहर्ट्ज की स्पीड पर काम करते है तथा चार अन्य कोर है जो 1.9 गीगाहर्ट्ज की स्पीड पर काम करते हैं। इसमें हार्डवेयर आधारित प्रयोक्ता पहचान, मोबाइल भुगतान, एंटरप्राइज एक्सेस और प्रयोक्ता के निजी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए डिवाइस की सुरक्षा को शामिल किया गया है।यह मोबाइल प्लेटफार्म अपनी पिछली पीढ़ी की तुलना में 35 फीसदी छोटा तथा 25 फीसदी कम ऊर्जा की खपत करने वाला है, जिससे बैटरी लंबे समय तक चलेगी तथा मोबाइल फोन के डिजाइन भी और ज्यादा पतले बनाए जा सकेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: