नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और उरुग्वे के बीच सीमाशुल्क से संबंधित मामलों में सहयोग के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "इस समझौते से सीमाशुल्क अपराधों की रोकथाम और जांच के लिए प्रासंगिक जानकारी की उपलब्धता में मदद मिलेगी। साथ ही उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के बीच होने वाले कारोबार में माल की कुशल निकासी सुनिश्चित होगी और व्यापार सुविधाजनक होगा।"बयान में कहा गया, "समझौता मसौदा में सीमा शुल्क मूल्य घोषित करने की सत्यता के बारे में जानकारी के आदान-प्रदान के क्षेत्र में भारत की चिंताओं और जरूरतों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। साथ ही दोनों देशों के बीच कारोबार में माल की उत्पत्ति और माल के विवरण के प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता सुनिश्चित हो सकेगी।"--आईएएनएस
|
Comments: