हांग्झू, 4 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अलीबाबा और इसकी वित्तीय शाखाओं ने 2016 में करों के रूप में 23.8 अरब युआन (3.41 अरब डॉलर) चुकाए हैं। यह राशि 2015 की तुलना में 33 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने ग्राहक सेवा की आउटसोर्सिग, उत्पादों की फोटोग्राफी, गुणवत्ता की जांच, ई-शॉपिंग डिजाइन, ई-वाणिज्य के लिए नियुक्ति एवं प्रशिक्षण जैसे नए कारोबार शुरू किए हैं।अलीबाबा के प्लेटफॉर्म पर इस तरह की 45,000 से अधिक सेवाएं हैं। इन सेवा प्रदाताओं ने 30 सितंबर से अब तक 142 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।--आईएएनएस
|
Comments: