भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)| नेपाली समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आठ जनवरी को आयोजित किया गया है। इस परिचय सम्मेलन में देश भर से युवक-युवती हिस्सा लेंगे। पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष लीलामणी पाण्डे ने बुधवार को विज्ञप्ति में बताया कि नेपाली समाज द्वारा आठ जनवरी को भोपाल में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का पहला परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत में रहने वाले नेपाली समाज के लोगों को विवाह के लिए या तो नेपाल जाना पड़ता था या विवाह समारोह करने पर आर्थिक बोझ आता है। इससे बचने के लिए नेपाली समाज ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन का फैसला लिया है।उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में समाज की स्मारिका का विमोचन, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री माया सिंह, विजय शाह, विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।-- आईएएनएस
|
Comments: