टोरंटो, 4 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीयहवाईअड्डे पर जमीन पर धीरे चलने के दौरान एयर फ्रांस के विमान से टकरा गया। कनाडियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए का विमान मंगलवार को टर्मिनल 3 पर खड़े एयर फ्रांस के विमान से हल्के से टकराया जिससे एयर फ्रांस विमान का पंख क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पीआईए की टोरंटो से लाहौर की उड़ान को निलंबित कर दिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ और विमान को मामूली नुकसान हुआ।पाकिस्तान के दैनिक न्यूज इंटरनेशनल की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि कुछ उपकरणों को क्षति पहुंची है जिसे बदलने की जरूरत है। जाहिर तौर पर यह जमीनी कर्मियों की गलती की वजह से हुआ है।उन्होंने कहा कि टोरंटो में एक रात ठहरने की घोषणा की गई है और उड़ान के यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। विमान को सेवा के लिए तैयार करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: