छठे चरण में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया में चुनाव होगा। छठे चरण के लिए नामांकन 16 फरवरी तथा मतदान चार मार्च को होगा।
सातवें चरण के लिए गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही में विधानसभा चुनाव होगा। इस चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 18 फरवरी और मतदान 8 मार्च को होगा। तीन मंडल मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़ के 14 जिलों में कुल 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।पूर्वाचल में संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां पर चुनाव अंतिम चरण में कराए जाने का निर्णय लिया है। इन क्षेत्रों से कई बाहुबली विधायकों जैसे मुख्तार अंसारी, दुर्गा यादव, अजय राय, धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, सुशील सिंह मुन्ना बजरंगी, उमाशंकर सिंह, विनीत सिंह आदि का विधानसभा क्षेत्र है।-- आईएएनएस
|
Comments: