लॉस एंजिलिस, 4 जनवरी (आईएएनएस)| गायिका जेनेट जैक्सन और उनके पति विसम अल माना काफी खुश हैं, क्योंकि उनके घर पहला बच्चा पैदा हुआ है, जिसका नाम उन्होंने एइशा अल माना रखा है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक यह बच्चा मंगलवार को पैदा हुआ।
जैक्सन के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, "जेनेट जैक्सन और उनके पति विसम अल माना अपने बेटे एइशा अल माना को पाकर रोमांचित है। जेनेट के प्रसव में कोई दिक्कत नहीं हुई और वे अब आराम कर रही हैं।"50 वर्षीय गायिका गर्भवती होने के बाद से ही चर्चा का केंद्र बनने से दूर रही हैं। लेकिन पिछले साल नवंबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि 'वे ठीक हैं।'जैक्सन ने अक्टूबर 2016 में अपने गर्भावस्था की पुष्टि की थी।--आईएएनएस
|
Comments: