ब्रिस्बेन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को आस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन के हाथों हार गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, थॉम्पसन ने दो घंटा 38 मिनट तक चले मुकाबले में फेरर को 4-6, 7-5, 7-5 से हराया।
थॉम्पसन अब अगले दौर में जापान के की निशिकोरी से भिड़ेंगे।निशिकोरी ने दूसरे दौर में अमेरिका के जार्ड डोनाल्डसन को 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई है।--आईएएनएस
|
Comments: