नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में दूसरे राजनयिक एन्क्लेव के लिए द्वारका के सेक्टर 24 स्थित भूमि के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने भूमि एवं विकास कार्यालय (एलएंडडीओ) को 34.87 हेक्टेयर भूमि देने पर सहमति जताई है।राजनयिक एंक्लेव वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है, जहां अधिकांश देशों के दूतावास हैं तथा उच्चायोग हैं।--आईएएनएस
|
Comments: