बांदा, 4 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के कांशीराम कालोनी में नगर कोतवाली पुलिस ने एक होटल मालिक का अधजला शव बरामद किया।
यह जानकारी बुधवार को कोतवाल के.पी. सिंह ने दी।नगर कोतवाल के.पी. सिंह ने बताया कि 'मूलरूप से चिल्ला थाने के पदारथपुर गांव के रहने वाले सुखलाल उर्फ बंबइया (55) अधजला शव कांशीराम कालोनी हरदौली के ब्लॉक संख्या-10 के कमरा संख्या-146 से मंगलवार को बरामद किया गया है, यह कमरा उसके लापता दिव्यांग बेटे को आवंटित है।' कोतवाल ने बताया कि 'प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।'हालांकि शहर के इन्द्रानगर में रह रहे उसके भाई राममूरत ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि 'वह पीडब्लूडी कार्यालय के पास सड़क किनारे होटल संचालित करता था, कुछ दिन पूर्व स्वराज कालोनी के रहने वाले दो लोगों से खाना खिलाने को लेकर उसका झगड़ा हुआ था, उन लोगों ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। तभी से वह अपना होटल बंद किए रहा।' उसने आशंका जताई कि 'उन लोगों ने ही उसकी हत्या कर शव को जलाया है।'सीओ सिटी डॉ. राकेश मिश्र का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।--आईएएनएस
|
Comments: