शेनझेन (चीन), 4 जनवरी (आईएएनएस)| रोमानिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप बुधवार को डब्ल्यूटीए शेनझेन ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं। उन्हें चेक गणराज्य की कैटरिना सिनिकोवा ने कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-5 से मात दे दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीसरे निर्णायक सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों खिलाड़ी बार-बार एक दूसरे की सर्विस तोड़ रही थीं। सिनिकोवा ने हालेप पर 4-2 की बढ़त ले ली थी। लेकिन हालेप ने वापसी करते हुए स्कोर 4-4 कर लिया।इसके बाद दोनों ने एक-एक अंक जुटाते हुए स्कोर 5-5 तक ले गईं। 11वें गेम में सिनिकोवा ने हालेप की सर्विस तोड़ी और 6-5 से बढ़त ले ली।इसके बाद 52वीं विश्व वरियता प्राप्त सिनिकोवा ने अगला गेम जीत सेट के साथ-साथ मैच भी अपने नाम किया। इस मैच को जीतने में उन्हें 124 मिनट लगे।मैच के बाद हालेप ने कहा, "वह शानदार खेलीं। वह मजबूत खिलाड़ी हैं। मैं इससे पहले उनके खिलाफ कभी नहीं खेली थी। उनके पास अच्छे शॉट हैं। वह आज जीत की हकदार थीं।"हालेप ने कहा, "मैं जूझ रही थी। अपने खेल को लेकर मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। इस हार के लिए कोई बहाना नहीं है। उन्होंने कोर्ट पर खुद को मजबूत रखा और इसलिए वह जीत सकीं।"--आईएएनएस
|
Comments: