नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| गायक व संगीतकार शेखर रावजियानी का कहना है कि रूस, ब्रूनेई, न्यूयॉर्क, राजस्थान, पंजाब के प्रतिभागियों के शामिल होने और एकल, युगल और समूह में प्रस्तुति देने के कारण गायन रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तानी' दर्शकों को कुछ अनोखा व असाधारण मनोरंजन पेश करेगा।
शो के निर्णायक मंडल में शेखर के अलावा फिल्मकार करन जौहर, गायिका शलमली खोलगड़े और रैपर बादशाह भी शामिल हैं। इसका प्रीमियर शनिवार को स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।शो के प्रचार के सिलसिले में यहां आए शेखर ने आईएएनएस को बताया, "रूस, ब्रूनेई, न्यूयॉर्क, राजस्थान और पंजाब के प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे, इसलिए विभिन्न स्थानों से संबंध रखने वालों का मिश्रण होगा। आपको एकल, बैंड, युगल, समूह, हिप-हॉप और रैप स्टार्स की प्रस्तुतियां देखने के लिए मिलेगा। आपको कुछ अनोखा व असाधारण देखने और सुनने के लिए मिलेगा।"शेखर कहते हैं कि इसमें मध्यम आयु वर्ग 50-55 की उम्र वाले लोग भी प्रस्तुति देंगे।उन्होंने बताया कि टीम ने दुनिया भर की यात्रा कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को चुना है।शेखर के मुताबिक, कुछ प्रतिभाएं पहले ही यू ट्यूब जैसे सोशल मंच पर सनसनी बनी हुई हैं और उनके लाखों प्रशंसक होंगे।विशाल डडलानी और शेखर रावजियानी की जोड़ी बॉलीवुड संगीत गलियारे में विशाल-शेखर की जोड़ी के रूप में मशहूर हैं।--आईएएनएस
|
Comments: