भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में तीन नगरीय निकायों में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस मतदान की खूबी यह रही कि आयोग ने मोबाइल एप का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नगरपालिका परिषद हरदा और नगर परिषद अमरकंटक एवं मांडव में मतदाताओं की सुबह से देर शाम तक मतदाताओं की कतारें लगी रहीं।
हरदा में 63़ 4 प्रतिशत कुल मतदान हुआ। इसमें 60़ 6 प्रतिशत महिला एवं 66 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने मताधिकार का उपयोग किया।इसी तरह नगर परिषद मांडव में कुल 79़ 2 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से 79़ 6 प्रतिशत महिला एवं 78़ 8 प्रतिशत पुरुष मतदाता थे। नगर परिषद अमरकंटक में कुल मतदान 78 प्रतिशत हुआ। इसमें से 76 प्रतिशत महिला और 80 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पहली बार निकाय चुनाव में आयोग द्वारा एक मोबाइल एप भी बनाया गया। इस एप का मतदाताओं ने मतदान केन्द्र की जानकारी के लिये भरपूर उपयोग किया। इसके साथ ही आधार पहचान का भी उपयोग इन चुनावों में किया गया।-- आईएएनएस
|
Comments: