चेन्नई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता धनुष की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वेला इला पट्टथरी' यानी 'वीआईपी' के सीक्व ल की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत करेंगी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "वर्ष 2017 में पहले दिन की शूटिंग। हमें आशीर्वाद दीजिए।"
सौंदर्या ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी साझा किया।फिल्म का निर्माण धनुष के बैनर वंडरबार फिल्म्स के तहत होगा और इसमें काजोल, अमला पॉल और समुथिरकनी भी हैं।खबरें हैं कि काजोल फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी और धनुष के साथ उनका टकराव फिल्म का सबसे बड़े बड़ा आकर्षण होगा।--आईएएनएस
|
Comments: