वाशिंगटन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन एवं पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बिल और हिलेरी वाशिंगटन के कैपिटल हिल में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
बिल 1993 से 2001 के दौरान देश के राष्ट्रपति रहे थे जबकि ट्रंप ने देश में आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को करारी शिकस्त दी थी।हालांकि, ट्रंप 28 लाख लोकप्रिय वोटों से हार गए थे लेकिन उन्होने निर्वाचन मंडल के 270 वोट जीतकर हिलेरी को पटखनी दे दी थी।इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लॉरा बुश भी शिरकत करेंगी।--आईएएनएस
|
Comments: