नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह तथा कांग्रेस के 49 विधायक राज्य में नागा समूहों द्वारा आर्थिक नाकेबंदी तथा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, इबोबी सिंह यहां सोनिया के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे।
एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी के कारण पैदा हुए तनाव तथा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।"निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सहित पांच राज्यों में चार फरवरी से आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। मणिपुर में चुनाव दो चरणों में चार मार्च तथा आठ मार्च को होंगे।इससे पहले केरल के कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथाला ने यहां मणिपुर भवन में इबोबी सिंह से मुलाकात की और जारी तनाव को लेकर मुख्यमंत्री के साथ एकजुटता दिखाई।राज्य में नस्लीय तनाव को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने के लिए इबोबी सिंह तथा कांग्रेस विधायक मंगलवार शाम यहां पहुंचे।--आईएएनएस
|
Comments: