मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| प्रख्यात फिल्मकार अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपना पहला वृत्तचित्र बनाया है। आलिया ने हाल ही में एक शीर्ष फैशन पोर्टल के लिए मॉडलिंग की थी। उन्होंने अपने स्कूल के लिए लड़कियों की शिक्षा पर एक वृत्तचित्र बनाया है।
अनुराग ने बुधवार को ट्वीट किया, "स्कूल के लिए मेरी बेटी का लड़कियों की शिक्षा पर पहला डॉक्यूमेंटरी प्रोजेक्ट।"आलिया अनुराग और उनकी पूर्व पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं।अनुराग और आरती की 2003 में शादी हुई थी और 2009 में उनका तलाक हो गया था। उसके बाद अनुराग ने 2011 में अभिनेत्री कल्कि कोचलिन से शादी कर ली थी। 2015 में अनुराग कल्कि से भी अलग हो गए।अनुराग ने 'ब्लैक फ्राइडे', 'देव डी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'अग्ली' जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं।--आईएएनएस
|
Comments: