संयुक्त राष्ट्र, 4 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को प्रभावित करने वाली सबसे गंभीर समस्याओं को सुलझाने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका का बचाव करते हुए संगठन को बहुपक्षवाद की 'आधारशिला' कहा। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के तौर पर पहले दिन संगठन के कर्मचारियों को दिए अपने संक्षिप्त संदेश में उन्हीं सिद्धांतों में से कुछ को फिर से दोहराया जो उन्होंने पिछले रविवार को दिए थे।
महासचिव ने कहा कि वह पांच साल के शुरुआती कार्यकाल के लिए दक्षिण कोरियाई बान की मून के स्थान पर पदभार ग्रहण करने को लेकर बेहद गौरव महसूस कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अभी जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उन्हें देश अलग-अलग रहकर नहीं सुलझा सकते। ेइसके लिए बहुपक्षीय कार्रवाई निश्चित तौर पर जरूरी है।"संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संगठन के कर्मचारियों के साथ बातचीत को बढ़ाने का वादा किया और जोर देकर कहा कि एक टीम के तौर पर काम करके ही संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।--आईएएनएस
|
Comments: