भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में आनंद विभाग के अस्तित्व में आने के बाद राज्य सरकार हर नगर में 'आनंदम' स्थल की स्थापना करने जा रही है। यह ऐसा स्थान होगा, जहां सक्षम लोगों द्वारा दान दी गई वस्तु जरूरतमंद को प्राप्त हो सकेगी और दोनों को पारस्परिक आनंद की अनुभूति होगी। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा था कि जरूरत के समय मदद मिलने पर और जरूरतमंद की मदद करने पर दोनों व्यक्तियों को पारस्परिक आनंद की प्राप्ति होती है। इस व्यवस्था को कार्यरूप में बदलने के प्रारंभिक प्रयास के रूप में 'आनंदम' की स्थापना की जाए।
चौहान ने कहा कि आनंदम ऐसा स्थान होगा, जहां देने का और पाने का आनंद प्राप्त होगा। यह ऐसा स्थान होगा, जहां पर ऐसे व्यक्ति जो सामग्री देना चाहते हैं, रख सकेंगे। यहीं से जरूरतमंद व्यक्ति अपने उपयोग के लिए सामग्री भी प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने कम्बल का उदाहरण देते हुए कहा कि ठंड के समय कंबल मिलने पर आनंद की प्राप्ति होती है। उसी तरह ठंड से बचाने में किसी की मदद का प्रयास भी आनंददायक होता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी के जीवन में आनंद और प्रसन्नता आए। इसी मकसद से आनंद विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।--आईएएनएस
|
Comments: