चेन्नई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| दिवंगत अभिनेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर बायोपिक बनाने की इच्छा जताने वाले दिग्गज तेलुगू फिल्मकार दासारी नारायण राव ने कहा है कि इस फिल्म का काम अभी वैचारिक चरण में ही है।
राव ने आईएएनएस को बताया, "बायोपिक अभी वैचारिक चरण में है। पटकथा लेखन बस शुरू होने वाला है। जयललिता की कहानी शानदार और प्रेरणास्पद है और इसमें काफी कुछ बताया जाना जरूरी है। मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि इसके लिए किसे चुना जाएगा, क्योंकि पटकथा पूरी होने से पहले मैं यह फैसला नहीं ले सकता।"उन्होंने साथ ही कहा कि फिल्म तमिल और तेलुगू में बनेगी।फिल्म के लिए जयललिता की विश्वसनीय वी.के. शशिकला से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा, "अभी मैं किसी से भी मिलने के बारे में नहीं सोच रहा और फिलहाल केवल पटकथा पर ध्यान देना चाहता हूं।"दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां राम्या कृष्णन और तृषा पूर्व में पर्दे पर 'अम्मा' का किरदार निभाने की इच्छा जता चुकी हैं।--आईएएनएस
|
Comments: