जकार्ता, 4 जनवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशिया ने अपने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह 'पैनकासिला' के अपमान के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ हर प्रकार का सैन्य सहयोग रोक दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन्य प्रवक्ता जनरल वुरजांतों ने कहा कि इंडोनेशिया ने मध्य दिसंबर में यह फैसला लिया।
उन्होंने कहा, "हम तकनीकी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई सेना के साथ हर प्रकार का सहयोग अस्थायी तौर पर रोक रहे हैं।"जनरल ने कहा कि इंडोनेशियाई विशेष इकाई बल और ऑस्ट्रेलियाई विशेष वायु सेवा के एक संयुक्त अभ्यास के दौरान 'पैनकासिला' के प्रति असम्मान दर्शाया जाना सैन्य 'सहयोग रोकने का एक प्रमुख कारण है।'--आईएएनएस
|
Comments: