नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि अपने घरों से दूर तैनात जवान आगामी विधानसभा चुनावों में एकतरफा इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिये मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने रक्षाकर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को एकतरफा इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन प्रणाली के जरिये मतदान की सुविधा प्रदान कराने का फैसला किया है।"
जैदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने अगस्त 2016 में पुडुच्चेरी में पहली बार इसका सफल प्रयोग किया।--आईएएनएस
|
Comments: