सिडनी, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मैट रेनशॉ (184), डेविड वार्नर (113) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (110) की शानदार पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 538 रनों पर घोषित कर दी और दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के 126 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं।
स्टम्प्स तक सलामी बल्लेबाज अजहर अली (नाबाद 58) और अनुभवी बल्लेबाज युनूस खान (नाबाद 64) विकेट पर जमे हुए हैं। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर राहत की सांस दी।अपने पहले दिन के स्कोर 365 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका रेनशॉ के रूप में लगा। शानदार बल्लेबाजी करने रहे रेनशॉ ने दूसरे दिन अपने खाते में 17 रनों का इजाफा किया और 386 के कुल स्कोर पर इमरान खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 293 गेंदें खेलते हुए 20 चौके लगाए।रेनशॉ के जाने के बाद भी पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हुईं। रेनशॉ के साथ चौथे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करने वाले पीटर एक छोर पर खड़े थे। रेनशॉ के बाद मैदान पर उतरे अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हिल्टन कार्टराइट (37) ने पीटर का साथ दिया और आस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड को लगातार बढ़ाते रहे।पीटर और कार्टराइट ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 477 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कार्टराइट को इमरान ने पवेलियन भेजा।कार्टराइट के जाने के बाद पीटर ने 129वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 195 गेंदें खेलीं। पीटर का यह चौथा टेस्ट मैच था और उन्होंने अपने सभी टेस्ट मैचों की एक पारी में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह ऐसा करने वाले वाले आस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले अपने पहले चार टेस्ट मैचों की एक पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर का रिकार्ड हार्बिए कोलिंस के नाम है। यह उनका दूसरा शतक था।उनका आउट होना भी एक रिकार्ड ही रहा। वह वहाब रियाज द्वारा फेंके गए 132वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हिट विकेट हो गए। वह शतक लगाने के बाद हिट विकेट होने वाले आस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। वहीं वह इस तरह से आउट होने वाले आस्ट्रेलिया के कुल 21वें बल्लेबाज भी हैं। पीटर ने अपनी पारी में 205 गेंदें खेलीं और नौ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।पीटर जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 516 था। आस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी तीन विकेट महज 23 रनों के भीतर गंवा दिए। अजहर ने मिशेल स्टार्क (16) को 538 के कुल स्कोर पर आउट किया और इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी।विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शर्जिल खान (4) छह रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। उन्हें जोस हाजलेवुड ने अपना शिकार बनाया। हाजलेवुड ने बाबर आजम को खाता भी नहीं खोलने दिया और चार गेंद बाद उन्हें भी पवेलियन की राह दिखाई।लगातार दो विकेट गिर जाने से संकट में फंसी पाकिस्तान को अजहर और युनूस ने संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।--आईएएनएस
|
Comments: