नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण में अपनी टीम पंजाब रॉयल्स का मैच देखने यहां पहुंचे। सनी के पिता और अभिनेता धर्मेंद्र पंजाब की टीम के सह-मालिक हैं। धर्मेद्र दूसरे संस्करण में अपनी टीम का पहला मैच देखने आने वाले थे, लेकिन स्वास्थय ठीक नहीं होने के कारण वह नहीं आ सके। उनकी जगह उनके बेटे सनी ने मंगलवार को यहां के.डी. जाधव स्टेडियम में हुए मैच में शिरकत की।
अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे सनी को हालांकि निराशा हाथ लगी, क्योंकि उनकी टीम को जयपुर निंजास ने मात दी। जयपुर ने पंजाब को 5-2 से हराया।मैच के दौरान सनी की मुलाकात गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार से हुई। गीता की छोटी बहन रितू फोगाट जयपुर टीम का हिस्सा हैं।गीता और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट पर हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने 'दंगल' नाम की फिल्म बनाई है, जो सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।गीता और पवन ने हाल ही में शादी की है। सनी ने उन दोनों से मिलकर उन्हें शादी की बधाई दी और मैच का लुत्फ उठाया।--आईएएनएस
|
Comments: