नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि उसे गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनावों में जीतने और सरकार बनाने का भरोसा है। निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आप नेता आशुतोष ने कहा, "आप चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम तैयार हैं। आप को गोवा और पंजाब में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है।"
गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को मतदान होना है।--आईएएनएस
|
Comments: