श्रीनगर, 4 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को रातभर बारिश और बर्फबारी हुई, जिसके चलते घाटी में छह महीने से भी लंबे समय से चले आ रहे शुष्क मौसम से आखिरकार राहत मिल गई। मौसम कार्यालय ने कहा कि पिछले 12 घंटे में राज्य के ऊंचे इलाकों में मध्यम से हल्की बर्फबारी हुई और मैदानों में बारिश हुई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "बुधवार से शनिवार तक व्यापक बारिश और बर्फबारी से मौसम में नमी बनी रहेगी।"पहाड़ी में बर्फबारी से घाटी को जम्मू क्षेत्र में राजौरी से जोड़ने वाली श्रीनगर-लेह, बांदीपुरा-गुरेज और मुगल रोड बंद हो गई है।गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट्स में होटल मालिकों ने कहा कि बर्फबारी के कारण कई पर्यटकों ने यहां रहने का अपना कार्यक्रम बढ़ा दिया है।पर्वतीय स्थलों पहलगाम और सोनमर्ग में बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर में बारिश हुई।गांदेरबल, बांदीपुरा, कुपवाड़ा, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और बडगांव जिलों में भी रात को हल्की बर्फबारी हुई।मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर का रात का तापमान शून्य से 0.1 डिग्री कम, गुलमर्ग का शून्य से 3.6 डिग्री कम, जम्मू का 12.1 डिग्री, कटरा का 11.7 डिग्री, बटोट का 4.1 डिग्री, बनिहाल का 3.4 डिग्री और भदरवाह का 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।--आईएएनएस
|
Comments: