चेंग्दू, 4 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में एक वृद्धाश्रम में बुधवार सुबह आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हुनान काउंटी के चाओयांग में सुबह 4.10 बजे आग लगी और सुबह 4.27 बजे आग पर काबू पा लिया गया। निजी रूप से चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में 39 लोग रह रहे थे जिनमें से बचावकर्मियों ने 32 को बचा लिया है।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: