चेंग्दू, 4 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के सिचुआन प्रांत के पान्झीहुआ में बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में दो वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, शहर में पार्टी प्रमुख झांग यान और महापौर ली जियानकिन गोली लगने से घायल हो गए। वे स्थानीय कांफ्रेंस एवं प्रदर्शनी केंद्र में बैठक में थे जब गोलीबारी की यह घटना हुई।
पान्झीहुआ के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि दोनों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: