रियो डी जनेरियो, 4 जनवरी (आईएएनएस)| नौ बार विश्व कार रैली का खिताब जीत चुके फ्रांस के सेबेस्टियन लोएब ने डकार रैली के दूसरे दौर का अंत शीर्ष स्थान के साथ किया। पहले दौर में पहला स्थान हासिल करने वाले कतर के नासिर अल-अतियाह दूसरे स्थान पर रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लोएब ने रेसिसटेंसिया-टुकुमान पड़ाव को दो घंटे छह मिनट और 55 सेकेंड में पार किया। वहीं अल-अतियाह ने इस पड़ाव को लोएब से एक मिनट 23 सेकेंड पीछे रहते हासिल किया।स्पेन के कार्लोस सेंज दूसरे दौर में तीसरे स्थान पर रहे। वह लोएब से दो मिनट 18 सेकेंड पीछे रहे।मंगलवार को हुए दूसरे दौर के परिणाम के बाद लोएब दो दौर की समाप्ति के बाद ओवरऑल रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहे अल-अतियाह से 28 सेकेंड आगे हैं जबकि सेंज ओवरऑल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। वह लोएब से एक मिनट 56 सेकेंड पीछे हैं।मोटरसाइकिल रैली में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के टोबी प्राइस ने दूसरे दौर में जीत हासिल की। उन्होंने 274 किलोमीटर के दूसरे दौर को दो घंटे 37 मिनट और 32 सेकेंड में पार किया।दो दौर की समाप्ति के बाद प्राइस ओवरऑल रैंकिंग में भी पहले स्थान पर हैं। ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान स्पेन के पाउलो गोंसाल्वेस हैं।--आईएएनएस
|
Comments: