मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें ट्विंकल को अपने घर की योद्धा कहने में कोई हिचक नहीं है। अक्षय ने टाटा मोटर्स की नई गाड़ी 'जेनॉन योद्धा के लॉन्च' के मौके पर मंगलवार को कहा, "मुझे ट्विंकल को हमारे घर की योद्धा कहने में कोई हिचक नहीं है।"
उन्होंने कहा, "योद्धा केवल वही नहीं होता जिसके हाथ में बंदूक होती है। वह व्यक्ति भी योद्धा होता है, जो अपने परिवार और करीबियों को थाम कर रखता है। जिंदगी में हर व्यक्ति योद्धा होता है।"उन्होंने कहा, "जब कोई व्यक्ति खुद को योद्धा कहता है, तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। वह ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिस पर आप भरोसा कर सकें, चाहें जो भी हो। आपको लगना चाहिए कि वह आपका भरोसा नहीं तोड़ेगा। इसलिए, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।"--आईएएनएस
|
Comments: