मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की के इस्तांबुल में नाइट क्लब में हुए आतंकी हमले में मारे गए फिल्म निर्माता आबिस रिजवी और फैशन डिजाइनर खुशी शाह के शव बुधवार सुबह मुंबई पहुंच गए। दोनों नए साल के मौके पर इस्तांबुल के रीना नाइटक्लब में जश्न मना रहे थे, तभी एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 69 अन्य घायल हो गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
शवों को लेने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद मुंबई भाजपा के सांसद कीर्ति सोमैया ने बताया कि दोनों के पारिवारिक सदस्यों के साथ तुर्की एयरलाइंस की उड़ान संख्या टीके-720 सुबह 5.30 बजे मुंबई पहुंची।खुशी शाह के शव को जेट एयरवेज के विमान से उनके गृहनगर वड़ोदरा ले जाया गया, जहां बुधवार शाम तक उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।सोमैया ने कहा कि रिजवी के शव को पश्चिम बांद्रा स्थित उनके घर ले जाया गया।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए रविवार को दोनों भारतीय नागरिकों के हमले में मारे जाने की सूचना दी थी।--आईएएनएस
|
Comments: