भुवनेश्वर, 3 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल हिरासत अवधि मंगलवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। पॉल की हिरासत अवधि दूसरी बार बढ़ाई गई है। इससे पहले भी अदालत पॉल की हिरासत अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा चुका है।
तापस पॉल की बेटी सोहिनी पॉल भी यहां सीबीआई के समक्ष पेश हुईं। वह दूसरी बार सीबीआई के समक्ष पेश हुई हैं।सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे रोज वैली ग्रुप में उनके पद को लेकर पूछताछ की।उल्लेखनीय है कि तापस पॉल रोज वैली समूह के निदेशक थे। सीबीआई ने उन्हें 30 दिसंबर को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उन्हें सीबीआई 31 दिसंबर को भुवनेश्वर लेकर आई थी।सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के एक और गिरफ्तार सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को और पूछताछ के लिए भुवनेश्वर लाएगी।रोज वैली चिट फंड घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया है।--आईएएनएस
|
Comments: