पटना, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की और उन्हें पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने का आमंत्रण दिया। अमरिंदर सिंह मंगलवार को सिखों के 10वें धर्मगुरु गुरुगोविंद साहिब की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने नीतिश के साथ दोपहर का भोजन भी किया।
अमरिंदर और कांग्रेस नेता आशा कुमारी ने नीतिश से पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करने का आग्रह किया।उल्लेखनीय है कि बिहार की सत्तारूढ़ नीतिश सरकार में कांग्रेस भी एक घटक दल है।--आईएएनएस
|
Comments: