ब्रिस्बेन, 3 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन की अग्रणी टेनिस खिलाड़ी गार्बीने मुगुरुजा ने मंगलवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मुगुरुजा ने रूस की दारिया कासात्किना को कड़े मुकाबले में 7-5, 3-6, 7-6 (9-7) से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पेनिश खिलाड़ी को यह मुकाबला जीतने में तीन घंटे का समय लगा।मुगुरुजा हर सेट की शुरुआत में ही सर्विस गंवा देती थीं, लेकिन हर बार वह वापसी करने में कामयाब रहीं और मुकाबला जीत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।पहला सेट रोमांचक रहा। मुगुरुजा को इस सेट को जीतने के लिए टाई ब्रेकर का सामना करना पड़ा। रूसी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और 6-3 से जीत हासिल कर मुकाबला तीसरे सेट में ले गईं।तीसरे सेट में मुगुरुजा 0-2 से पीछे चल रही थीं। यहां से उन्होंने शानदार वापसी की और तीसरे सेट को टाई ब्रेकर में ले गईं। टाई ब्रेकर में उन्होंने रूसी खिलाड़ी को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।--आईएएनएस
|
Comments: