हादसे की सूचना मिलने पर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
पुलिस के मुताबिक, एसपी ऑफिस में बने नए कक्ष और कैंटीन का मंगलवार को लोकार्पण होना था। माती में अयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी नीलाब्जा चौधरी को आना था। इसमें हिस्सा लेने के लिए मंगलपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने सिपाहियों के साथ सरकारी जीप से थाने से निकले थे। रास्ते में कानपुर-दिल्ली हाईवे पर कोरौंवा गांव के पास दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान अचानक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में एसओ समेत सिपाही शत्रुघ्न कुमार, गौरव पाठक, विजय बहादुर, राजेश सिंह और हरीशंकर व एक अन्य दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने जीप सीधी कर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू की और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी को जिला अस्पताल लाया गया।दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर पर एसपी प्रभाकर चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली।--आईएएनएस
|
Comments: