मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना को शर्मनाक बताते हुए पटकथा लेखक सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दें। खान ने बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान कुछ युवकों के इस कुकृत्य पर चिंता जाहिर की।
पटकथा लेखक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई, आपने बार-बार उल्लेख किया है कि भारत के युवा देश को आगे ले जाएंगे। बेंगलुरु में युवकों ने जो कुछ किया है, वह एक शर्म की बात है। इस तरह के काम लगातार हर जगह हो रहे हैं। हम भी कभी युवा थे, लेकिन इस तरह की चीजें कभी नहीं हुईं।"सुपरस्टार सलमान खान के पिता ने अपने ट्विटर पृष्ठ पर लिखा, "नरेंद्र भाई, युवाओं की शक्ति दुधारी होती है। यह किसी भी तरफ जा सकती है। आपको इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।"--आईएएनएस
|
|
Comments: