नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन सेवा मंडी हाउस स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को बुरी तरह प्रभावित हुई। इसकी वजह से मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि प्रगति मैदान और मंडी हाउस के बीच ट्रेन रखरखाव के काम की वजह से बहुत धीरे चलीं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा है कि दोनों स्टेशनों के बीच सुबह 11.20 से गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा लागू की गई है।इसके परिणामस्वरूप पूरी लाइन पर खासकर नोएडा और वैशाली लाइन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इसकी वजह से ट्रेनों में बहुत भीड़ है और कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी है।डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो संचालन में देर मंडी हाउस के पास के ऊपर से गुजरने वाले तारों को लेकर है, जिसे ठीक किया जा रहा है।मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि अन्य सभी लाइनों की ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।यह खराबी हजारों यात्रियों की निरंतर तकलीफ कारण बनी हुई है।एक यात्री ने कहा, "मंडी हाउस स्टेशन पर मेट्रो लाइन के ऊपर लगे तार में सुबह में मैंने एक बहुत बड़ा स्पार्क होते देखा था।"इसी तरह की खराबी 25 दिसंबर को भी आई थी। उस दिन ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच कुछ मरम्मत के काम की वजह से तीन घंटे से अधिक समय तक सेवा बाधित रही थी।--आईएएनएस
|
Comments: