चेन्नई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार सूखे के कारण नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि पोंगल का त्योहार मनाने के लिए सरकार राशन कार्ड धारकों को एक थैला देगी, जिसमें चावल, चीनी, इलायची, काजू तथा गन्ना होंगे।
यहां जारी एक बयान में पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सरकार विभिन्न समूहों का निर्माण करेगी, जिसमें मंत्री तथा अधिकारी शामिल होंगे, जो जिलों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।पन्नीरसेल्वम ने कहा कि रिपोर्ट में उल्लिखित क्षति के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राज्य सरकार प्रत्येक जिले के 10 फीसदी गांवों का सर्वेक्षण करने के बाद ही किसी जिले को सूखा प्रभावित घोषित कर सकती है।पन्नीरसेल्वम ने कहा कि धान के किसान प्रति एकड़ अधिकतम बीमा मुआवजा 25,000 रुपये पा सकते हैं, जबकि अन्य फसलों के लिए यह मुआवजा क्षति की सीमा पर निर्भर करेगा।--आईएएनएस
|
Comments: