नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा कभी भी ध्रुवीकरण की राजनीति में लिप्त नहीं रही। उन्होंने कहा कि राजनीति को धर्म, जाति और मत से अलग रहना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि 'धर्मनिरपेक्ष' दलों को अब सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से सहमत हैं। धर्म और जाति आधारित राजनीति नहीं की जानी चाहिए। इस आदेश के बाद कथित धर्मनिरपेक्ष दलों को सचेत रहना चाहिए।यह पूछने पर कि क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर मुद्दा उठाएगी? उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है और भाजपा ध्रुवीकरण करने में कभी भी लिप्त नहीं रही है।उन्होंने कहा, "भाजपा ने न तो ध्रुवीकरण की राजनीति की है और न ही भविष्य में करेगी। धर्म और जाति के आधार पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। यह केवल मानवता और न्याय के नाम पर होनी चाहिए।"--आईएएनएस
|
Comments: