मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| लोकप्रिय 'फास्ट फूड' रेस्तरां मैकडोनाल्ड के संस्थापक रे क्रोक पर बनी फिल्म 'द फाउंडर' इस साल भारत में 20 जनवरी को रिलीज होगी। जॉन ली हानकोक निर्देशित और रॉबर्ट सीगल द्वारा लिखित इस फिल्म में माइकल कीटन को क्रोक का किरदार निभाते देखा जाएगा।
'द फाउंडर' में क्रोक के असल जीवन को दर्शाया गया है। पीवीआर पिक्चर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि क्रोक ने सान बर्नार्डिनो हैम्बर्गर को मैकडोनाल्ड में तब्दील कर विश्वभर में 35,000 स्थानों तक इसे पहुंचाया था।कीटन ने अपने एक बयान में कहा, "इस फिल्म से पहले मुझे केवल इतना पता था कि क्रोक नामकर कोई इंसान है, लेकिन अगर अब कोई मुझे पूछे, तो मैं बता सकता हूं कि उन्होंने ही मैकडोनाल्ड की शुरुआत की थी। 90 प्रतिशत लोगों को इस बारे में नहीं पता।"इस फिल्म में अभिनेत्री लॉरा डेर्न को क्रोक की पत्नी की भूमिका में देखा जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: