भोपाल, 3 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में तीन नगरीय निकायों में मतदान बुधवार को होगा। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक चलेगा और मतगणना सात जनवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नगरपालिका परिषद हरदा और नगर परिषद अमरकंटक एवं माण्ड में बुधवार को मतदान होने जा रहा है। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव सुनीता त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया, "हरदा में 35 और माण्डव तथा अमरकंटक में 15-15 वार्ड हैं। तीनों निकाय में कुल मतदाता 70 हजार 867 हैं। आयोग द्वारा एक मोबाइल एप भी बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता मतदान केंद्र की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं और वोटर-स्लिप भी निकाल सकते हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: