नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| घरेलू मोबाइल वॉलेट मंच मोबिक्विक ने मंगलवार को कहा कि उसने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से सभी तरह की भुगतान सुविधाओं को नकद रहित में बदलने के लिए करार किया है। कंपनी के अनुसार, इस सेवा की शुरुआत रेजिडेंट चिकित्सकों, कर्मचारियों और आगुंतकों के साथ होगी जो संस्थान के कैफेटेरिया में मोबाइल वॉलेट से भुगतान कर सकेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "चिकित्सकों के परामर्श का भुगतान, जांच और दूसरी सुविधाएं जनवरी 2017 के पहले हफ्ते से नकद रहित की जाएंगी।"कंपनी ने एक मोबाइल एप मोबिक्विक लाइट भी शुरू किया है, यह कम डाटा संपर्क पर भी कार्य करेगा। यह सीमित प्रौद्योगिकी वाले स्मार्टफोन से भी मोबाइल भुगतान में सहायक होगा।मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबीक्विक के 4.5 करोड़ उपभोक्ता हैं। हाल ही में कंपनी ने अमूल, नसवी और दूसरे कई कंपनियों के साथ डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यकता को लेकर भागीदारी की है।--आईएएनएस
|
|
Comments: